Saturday 10 November 2018

भारतीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास

 हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने क्रिकेट के हर प्रारूप से रिटारमेंट ले ली है। मुनफ ने भारतीय टीम के लिए छह जुलाई 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। 35 वर्ष के मुनफ पटेल का क्रिकेट करियर 15 वर्षों का रहा। अपने संन्यास के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्रिकेट को अलविदा कहने के पीछे कोई खास कारण नहीं है। अब मेरी उम्र हो चुकी है और फिटनेस भी पहले जैसी नहीं है। अब युवा खिलाड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और ऐसे में ये अच्छा नहीं लगता कि आप अपनी बारी का इंतजार करते रहो। सबसे बड़ी बात ये कि क्रिकेट खेलने के प्रति मेरे अंदर अब पहले जैसी इच्छा नहीं रही। उन्होंने कहा कि मैं वर्ष 2011 में धौनी की कप्तानी में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था और ये मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल था। 
मुनाफ पटेल आगे दुबई में आयोजित होने वाली T- 20 लीग में खेलते नजर आएंगे वहीं वो क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद युवाओं को क्रिकेट के गुर सीखाते नजर आ सकते हैं। मुनफ आइपीएल में गुजरात लायंस के साथ जुड़ने से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट, 70 वनडे और तीन टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। घरेलू क्रिकेट में मुनफ पटेल ने बड़ोदा और गुजरात टीम का प्रतिनिधित्व किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 69 मैचों में उन्होंने 24.43 की औसत से 231 विकेट लिए हैं। उन्होंने 140 लिस्ट ए मैच और 97 टी 20 मैच खेले हैं। उन्होंने मार्च 2006 में मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 25 रन देकर चार विकेट लिए थे और टेस्ट में ये उनका बेस्ट प्रदर्शन था।

चीन ने सरकारी न्यूज़ चैनल के लिए वर्चुअल न्यूज़ एंकर लॉन्च किया

 हाल ही में, चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने 08 नवम्बर 2018 को दर्शकों के सामने एक वर्चुअल न्यूज एंकर (समाचार-वाचक) पेश किया। शिन्हुआ ने दावा किया है कि समाचार पढ़ने वाला ये न्यूज रीडर ठीक उसी तरह समाचार पढ़ सकते हैं जिस प्रकार से पेशेवर न्यूज रीडर खबरें पढ़ते हैं। अंग्रेजी बोलने वाला ये न्यूज रीडर अपनी पहली रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बोलता है,“ हैलो, आप देख रहे हैं इंग्लिश न्यूज कार्यक्रम।” यह विश्व में पहली बार किया गया प्रयोग है तथा परंपरागत तरीकों से बिलकुल अलग है। टीवी न्यूज़ चैनल की पहचान लोगों के दिलों में एंकर के माध्यम से जुड़ी होती है ऐसे में शिन्हुआ के लिए लोगों के बीच अपनी पहचान बनाए रखना एक चैलेंज होगा। इस पहले प्रयास की सराहना की जानी चाहिए तथा इसमें समय के साथ अन्य सुधार किए जा सकते हैं। 

केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित किये जाने को मंजूरी दी

 हाल ही में, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 08 नवम्बर 2018 को आन्ध्र प्रदेश में एक केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी प्रदान की। आन्ध्र प्रदेश केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना विजयनगरम जिले के रेल्ली गांव में की जाएगी। आन्ध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 की 13वीं अनुसूची में इसका उल्लेख है। मंत्रिमंडल ने केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना के पहले चरण के खर्चे के लिए 420 करोड़ रुपये की धनराशि को भी मंजूरी दी है। विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के रेली गांव में यह केंद्रीय विश्वविद्यालय खोला जायेगा। विश्वविद्यालय की स्थापना आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 की 13वीं अनुसूची के तहत की जायेगी। 


No comments:

Post a Comment